
पद्भार संभालते ही कोलकाता मामले पर सीबीआई डायरेक्टर ने बुलाई बैठक, हुआ यह बड़ा निर्णय
नई दिल्ली। कोलकाता पुलिस और सीबीआई मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक हलचल मची हुई है। इसी बीच सीबीआई निदेश ऋषि कुमार शुक्ला ने पद्भार ग्रहण करते ही एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में कोलकाता पुलिस और ममता बनर्जी के साथ सीबीआई के विवाद मसले पर चर्चा हुई।
सीबीआई डायरेक्टर ने की बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शारदा चिट फंड मामले की जांच कर रहे सीबीआई के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने शुक्ला को इस मामले की जानकारी दी कि कोलकाता पुलिस के कमिश्नर राजीव कुमार के नेतृत्व में बने एसआईटी ने कौन से दस्तावेज या साक्ष्य नहीं दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस बवाल को हल करना सीबाआई डायरेक्टर की शीर्ष प्राथमिकता है। हालांकि, अभी तक इस बैठक की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, कयास लगाया जा रहा है कि कोई बड़ा निर्णय लिया गया है।
चिट फंड मामले ने पकड़ा तूल
इससे पहले कोलकाता सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव को कोलकाता पुलिस ने समन जारी किया। वहीं, समन जारी होने के बाद पंकज श्रीवास्तव दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली में उनकी अहम बैठक होगी और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। अब देखना यह होगा कि यह मामले का हल किस तरह होता। क्योंकि, ममता बनर्जी ने अगामी आठ फरवरी तक धरने पर बैठने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि वो मर जाएंगी, लेकिन झुकेंगी नहीं। इससे पहले गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से खुफिया रिपोर्ट मंगा ली है।
Updated on:
04 Feb 2019 08:26 pm
Published on:
04 Feb 2019 07:35 pm

बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
