
Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने करीब दो हफ्ते पुराने फैसले को बदल दिया है। अब दिल्ली में होने वाली शादियों में 50 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे। इसकी जानकारी खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है। उन्होंने कहा है कि इस आदेश के अप्रूवल के लिए उन्होंने उपराज्यपाल को भेज दिया है। आपको बता दें कि 1 नवंबर से दिल्ली सरकार ने शादियों में आने वाले मेहमानों की संख्या में इजाफा करते हुए 200 कर दिया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि एक जनरल प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जा रहा है। जिसमें कहा गया है कि अगर किसी बाज़ार में कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है और उसके लोकल कोरोना होटस्पॉट बनने के चांसेज हैं, तो जरूरत पडऩे पर बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की इजाजत दी जाए।
Published on:
17 Nov 2020 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
