
Naxal Attack in Narayanpur: नारायणपुर में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, मुंशी की हत्याकर 4 गाड़ियां भी फूंकीं
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर से एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने बीजापुर के एक पुलिस स्टेशन की सीमा में एक वाटर फिल्टर प्लांट के निर्माण में लगे पांच वाहनों में आग लगा दी। इस हमले में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों ही नक्सिलियों ने बीजापुर-सुकमा सीमा पर एक बड़े हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 30 अन्य घायल हो गए थे।
इस नक्सली हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगा। शहीदों को मेरा नमन है। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा था कि शहीद जवानों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। शांति और विकास के दुश्मनों के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।
Updated on:
11 Apr 2021 07:10 pm
Published on:
11 Apr 2021 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
