27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने बीजापुर में एक बार फिर किया हमला, पांच वाहनों में लगाई आग

Chattisgarh Naxal Attack: नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर के एक पुलिस स्टेशन की सीमा में एक वाटर फिल्टर प्लांट के निर्माण में लगे पांच वाहनों में आग लगा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
naxal_attack.jpeg

Naxal Attack in Narayanpur: नारायणपुर में नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, मुंशी की हत्याकर 4 गाड़ियां भी फूंकीं

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर से एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने बीजापुर के एक पुलिस स्टेशन की सीमा में एक वाटर फिल्टर प्लांट के निर्माण में लगे पांच वाहनों में आग लगा दी। इस हमले में अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

बता दें कि इससे पहले बीते दिनों ही नक्सिलियों ने बीजापुर-सुकमा सीमा पर एक बड़े हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 30 अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ नक्सली हमला: जानिए कौन है नक्सल कमांडर हिडमा जिसे माना जा रहा है इस हमले का मास्टरमाइंड

इस नक्सली हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगा। शहीदों को मेरा नमन है। देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा था कि शहीद जवानों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। शांति और विकास के दुश्मनों के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी।