
हैदराबाद। अमरीका के शिकागो शहर में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में 31 वर्षीय व्यक्ति मोहम्मद मोईजुद्दीन की मौत हो गई। मोईजुद्दीन की कार दूसरी कार से टकराई थी, जो कथित तौर पर गलत दिशा में आ रही थी।
उनके चाचा ताजुद्दीन के अनुसार मोइजुद्दीन अपनी उच्च शिक्षा के लिए सात साल पहले अमरीका गए थे और बाद में वहां काम करना शुरू कर दिया था। हादसे के वक्त वह कैब चला रहा था। मोइजुद्दीन के परिवार ने सरकार से शिकागो से भारत भेजने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को तेलंगाना सरकार के अधिकारियों के संज्ञान में लाए हैं और अमरीका में भारतीय दूतावास और शिकागो में वाणिज्य दूतावास से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
तेलंगाना में परिवार बेटे के शव को वापस हैदराबाद लाने के लिए सरकार की मदद चाहता है। मृतक के पिता का कहना है कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह हमारे बेटे के शव को वापस लाने में मदद करे।
Published on:
20 Dec 2020 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
