लंदन. दुनिया का हर मुल्क अपने स्कूली बच्चों को मुफ्त में खाना देता है। भारत मिड-डे मील देने में चीन और अमरीका से आगे है। वल्र्डवाइड एजुकेशन ऑर्ग नामक वैश्विक संस्था के अध्ययन में इसकी तस्दीक हुई।
- 70 फीसदी देश मिड डे मील देते हैं स्कूली छात्रों को
- 02 स्थान पर भारत है मिड डे मील देने में विश्वभर में
- 100 फीसदी सरकारी स्कूलों में मील की व्यवस्था देश में
- 88 फीसदी सरकारी स्कूल के छात्र ये मील लेते हैं भारत में
सुधार की दरकार
- 2041 शिकायतें मिड डे मील को लेकर इस साल आईं देशभर से
- 2834 शिकायतें बीते साल देशभर के स्कूलों से आई थीं
- 80 बच्चों की मौत खराब खाने से पिछले दो सालों में हुई देश में
देशों की रैंक
न्यूजीलैंड-1
भारत-2
स्कॉटलैंड-3
क्यूबा-4
अमरीका-5
सिंगापुर-6
ऑस्टे्रलिया-7
इंग्लैंड-8
चीन-9
यहां बुरा हाल
- 70 फीसदी स्कूलों में नाइजीरिया में मिड डे मील नहीं मिलता
- 65 फीसदी केन्या के स्कूलों में मील की व्यवस्था नहीं
- 62 फीसदी सीरिया के स्कूलों में भोजन की व्यवस्था नहीं
- 38 फीसदी दक्षिण अफ्रीका के स्कूलों में भोजन नहीं दिया जाता