चीन का चकमा, ड्रैगन ने पैगोंग से हटाकर LAC के इस इलाके में तैनात कर दिए अपने सैनिक
नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2021 11:01:35 am
- चीन ने एक बार फिर भारत को दिया चकमा
- पैंगोंग से हटाकर अपने सैनिकों को LAC के ही पास रुटोग इलाके में कर दिया तैनात
- पैंगोंग से 100 किमी दूरी पर स्थित इस बेस से चीनी सेना हर मोमेंट पर रख रही नजर


पैंगोंग से 100 किमी दूर रुटोग बेस पर तैनात चीनी सैनिक
नई दिल्ली। ऐसा माना जा रहा है कि भारत-चीन ( India-China FaceOff ) के बीच पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर पिछले 9 महीनों से चल रहे तनाव की बर्फ पिछलने लगी है। लंबे समय के बाद आपसी बताचीत के जरिए चीन और भारत ने अपने सनिकों को पैंगोंग से पीछे हटा दिया।