10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के विकास से चीन को डरने की जरूरत नहीं: जयशंकर

भारत और चीन के रिश्तों में बढ़ती खटास के बीच भारत ने कहा है कि उसके विकास से चीन की तरक्की को कोई खतरा नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

shiv shankar

Jan 18, 2017

S Jaishankar

S Jaishankar

नई दिल्ली। भारत और चीन के रिश्तों में बढ़ती खटास के बीच भारत ने कहा है कि उसके विकास से चीन की तरक्की को कोई खतरा नहीं है। चीन को एक-दूसरे की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए। दूसरे रायसीना डायलॉग को संबोधित करते हुए भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) पर एतराज जताया है। जयशंकर ने कहा कि सीपीईसी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से होकर गुजरता है और भारत इससे खुश नहीं है।

अपने संबोधन में जयशंकर ने कहा कि चीन को दूसरों की संप्रभुता को भी समझना चाहिए। जयशंकर ने कहा, 'सीपीईसी उस जगह से गुजरता है जिसे हम पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहते हैं जो भारत का क्षेत्र है। इसपर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।’ उन्होंने कहा कि परियोजना को भारत की सलाह के बगैर शुरू किया गया और इसलिए इसको लेकर संवेदनशीलता और चिंताएं स्वाभाविक हैं।

चीन के साथ हाल के रिश्तों के बारे में उन्‍होंने कहा कि बि‍जनेस और बातचीत के माहौल को लेकर रि‍श्‍ते मजबूत हुए हैं मगर कुछ राजनीति‍क मतभेद हैं। उन्होंने कहा, 'हम चीन को यह समझाने की कोशिश कर हैं कि भारत के विकास से चीन को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। ठीक उसी तरह जैसे चीन के विकास से भारत को नुकसान नहीं होना है।'

बता दें कि चीन ने हाल के दिनों में भारत के कई अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर पानी फेरने का काम किया है। संयुक्त राष्ट्र में आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिब्ंध, एनएसजी में भारत की सदस्यता और सीपीईसी समेत कई मुद्दों पर भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से संबंधों में तल्खी देखने को मिली है। विदेश सचिव ने आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काफी गंभीर चुनौती बताया।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग