10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन ने फिर किया दुस्साहस, भारतीय सीमा में 15 दिन में 15 बार घुसपैठ

चीन ने एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसपैठ किया है। पिछले 15 मई से लेकर 31 मई के बीच चीन ने 15 बार घुसपैठ किया।

2 min read
Google source verification
file pic

चीन ने फिर की दुस्साहस, भारतीय सीमा में 15 दिन में किया 15 बार घुसपैठ

नई दिल्लीः बातचीत के जरिए शांति बहाली की कोशिशों को चीन ने फिर से झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने एक बार फिर से सीमा पर घुसपैठ किया है। बताया जा रहा है कि चीनी सेना 15 से 31 मई के बीच 15 बार भारतीय सीमा पर घुसपैठ किया है। चीनी सैनिक कई जगहों पर पैदल तो कई इलाकों में गाड़ियों से घुसपैठ किया है। इसके अलावा हवाई मार्ग से भी भारतीय सीमा में प्रवेश किया।

फिर बढ़ सकता है सीमा विवाद

चीनी सैनिकों द्वारा बार-बार भारतीय सीमा में घुसने को लेकर दोनों देशों के बीच फिर से तनाव पैदा हो सकता है क्योंकि भारत इस घटना को हल्के में नहीं ले सकता। खुफिया रिपोर्ट की मानें तो चीन ने ये घुसपैठ 18, 22, 23, 25, 27, 28, 30 और 31 मई को किया है। चीनी सैनिक 18 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए। भारतीय सैनिकों के भारी विरोध के बाद वे दोबारा वापस लौट गए।

इन जगहों पर हुई घुसपैठ

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चीनी सैनिकों ने सबसे ज्यादा घुसपैठ लद्दाख के डेपसांग और ट्रिग हाइट क्षेत्र में किया है। बताया जा रहा है कि 26 मई को अरुणाचल प्रदेश के डिचु इलाके में भी चीनी सैनिकों ने घुसपैठ किया। इसके अलावा सियांग जिले में भी घुसपैठ की घटनाएं सामने आयी हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश के आशाफिला इलाके में भी 25 मई को चीनी सैनिकों ने घुसपैठ किया।

ये भी पढ़ेंः डूबते पाकिस्तान को चीन का सहारा, दी एक अरब डॉलर की आर्थिक मदद

सीमा पर शांति बहाली पर बनी थी सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने अप्रैल महीने में वुहान शहर में शिखर बैठक की थी। इस बैठक में सीमा पर शांति की बहाली के लिए बातचीत हुई थी, जिसमें एक-दूसरे की सीमा का उल्लंघन नहीं करने पर भी सहमति बनी थी। इस बैठक के बावजूद चीन अपनी आदतें नहीं सुधार रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग