24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनी रैपिड टेस्टिंग किट पर रोक के बीच बोला दूतावास, हम भारत के साथ

Corona से जंग के बीच भारत को मिला China का साथ Rapid testing kit पर रोक के बीच चीनी दूतावास दी सावधानी की सलाह ICMR ने देश में दो दिन के लिए लगाई है Rapid testing kit पर रोक

2 min read
Google source verification
Chinese rapid testing kit

चीन की रैपिड टेस्टिंग किट पर मचा हंगामा

नई दिल्ली। देशभर में बढ़ रहे कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के खतरे के बीच राहत की एक उम्मीद चीन ( China ) से आई रैपिड टेस्टिंग किट ( Rapid Testing Kit ) को लेकर जगी थीं। लेकिन कई राज्यों से इसको लेकर मिल रही शिकायत ने एक नया हंगामा खड़ा कर दिया है।

इन टेस्ट किट से उम्मीद थी कि इनके आने से कोविड-19 मरीजों की पहचान आसानी से की जा सकेगी। लेकिन किट ने भारत को धोखा दे दिया। किसी भी किट में सही-सही नतीजे नहीं आ रहे हैं।

लॉकडाउन तोड़ने के आरोपी वधावन परिवार की बढ़ी मुश्किल, महाराष्ट्र सरकार ने दिया खास निर्देश

इस बीच चीनी दूतावास ने सफाई देते हुए कहा है कि उनके यहां से आने वाले मेडिकल प्रोडक्ट्स को लेकर वो बेहद गंभीर हैं और इसमें वो भारत की मदद करेगा।

सावधानी बरतने की दी सलाह
चीनी दूतावास ने भारत को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। दूतावास ने कहा है कि भारत को चीन के प्रमाणित कंपनियों से ही मेडिकल सामग्री लेनी चाहिए।

साथ ही दूतावास ने कहा कि ऐसी कंपनियों से ही मेडिकल सामग्री खरीदें, जिसे चीन के अधिकारियों ने सत्यापित किया है।

आपको बता दें कि भारत ने हाल ही में चीन से करीब 9.5 लाख टेस्ट किट खरीदी थी जिसमें साढ़े 5 लाख रैपिड टेस्ट किट है।

किट के इस्तेमाल लगी है रोक
राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से टेस्ट किट को लेकर आ रही शिकायत के बाद भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) ने इस पर दो दिनों के लिए फिलहाल रोक लगा दी है।

साथ ही कहा है कि इन टेस्ट किट को नए सिरे से परखा जाएगा। इसके साथ ही ये भी कहा है कि दो दिन के बाद दिशा निर्देश जारी किये जाएंगे।

CISF ने बनाया लॉकडाउन के बाद का प्लान, जानिए पहले किन परिवहन संसाधनों को मिलेगी छूट

ICMR ने कहा कि अभी तक 4 लाख, 49 हजार 810 टेस्ट हुए हैं। सोमवार को 35 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे।

ये है राज्यों की शिकायत
आईसीएमर से की गई शिकायतों में राज्यों का कहना था कि आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए सैंपल्स की जांच के दौरान 6 से 71 प्रतिशत तक अंतर पाया गया।

जानें रैपिड टेस्ट किट के बारे में
रैपिड टेस्ट किट के जरिए ये पता लगाया जाता है कि किसी व्यक्ति ने अपने खून में नए कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी विकसित किए हैं या नहीं। रैपिड टेस्ट के नतीजे आने में सिर्फ 10-15 मिनट का समय लगता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग