scriptCivil Aviation Minister Hardeep Singh Puri big statement Center prepares for 100% disinvestment in Air India | नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान, केंद्र की Air India में 100% विनिवेश की तैयारी | Patrika News

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान, केंद्र की Air India में 100% विनिवेश की तैयारी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 27, 2021 03:31:37 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

हमारे पास एक ही विकल्प है, एयर इंडिया को बंद कर दें या 100 फीसदी विनिवेश की इजाजत दें।

hardeep singh puri
100 फीसदी विनिवेश ही सबसे बेहतर विकल्प है।
नई दिल्ली। लंबे अरसे घाटे में संचालित एयर इंडिया सेवा को बंद करने या न करने को लेकर शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने ताजा बयान में कहा है कि केंद्र सरकार एयर इंडिया में 100 फीसदी का विनिवेश की योजना पर काम कर रही है। हमारे पास इसके सिवाय और कोई विकल्प नहीं है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.