विविध भारत

सीजेआई रंजन गोगोई ने राम मंदिर पर तय की डेडलाइन, सभी पक्ष 18 अक्‍टूबर तक खत्‍म करें बहस

मुस्लिम पक्ष महीने के अंत तक पूरी कर लेंगे बहस सीजेआई ने 18 अक्‍टूबर तक बहस पूरी होने की जताई उम्‍मीद अयोध्‍या विवाद पर जल्‍द फैसला आने की उम्‍मीद बढ़ी

less than 1 minute read

नई दिल्‍ली। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या भूमि विवाद पर 26वें दिन की सुनवाई शुरू होते ही सीजेआई रंजन गोगोई ने बहस के लिए अंतिम डेडलाइन तय कर दी। उन्‍होंने सभी पक्षों से साफ कर दिया है कि 18 अक्‍टूबर तक अपनी बहस पूरी कर लें। सीजेआई ने कहा कि अब इस मामले शनिवार को भी सुनवाई होगी।

मुस्लिम पक्ष 27 सितंबर तक बहस खत्‍म करने के लिए राजी

बुधवार को सुनवाई शुरू होते ही मुस्लिम पक्ष की तरफ से वकील राजीव धवन ने कहा कि अगले हफ्ते तक हम अपनी बहस पूरी कर लेंगे। यानी 27 सितंबर तक मुस्लिम पक्ष अपनी बहस पूरी कर लेगा। इस पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि आप अपनी बहस इस महीने तक पूरी कर लेंगे। साथ ही सीजेआई ने उम्मीद जताई कि 18 अक्टूबर तक सभी पक्षों की बहस पूरी हो जाएगी।

जल्‍द आ सकता है फैसला

बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर, 2019 को रिटायर हो रहे हैं। लिहाजा संविधान पीठ दशकों पुराने इस विवाद पर इससे पहले फैसला सुना सकती है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा था कि विवादित स्थल से मिले खंभों पर पाए गए निशान से यह साबित नहीं हो सकता की वो इस्लामिक नहीं है।

राजीव धवन ने कहा कि मस्जिदें केवल मुसलमानों द्वारा ही नहीं बनाई गई थीं। ताजमहल का निर्माण अकेले मुसलमानों ने नहीं किया था। इसमें मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के मजदूर शामिल थे।

Updated on:
18 Sept 2019 04:17 pm
Published on:
18 Sept 2019 11:34 am
Also Read
View All
Four lane road: खुशखबरी: अंबिकापुर के गांधी चौक से रेलवे स्टेशन तक की सडक़ होगी फोरलेन, 61.34 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति

Mother-child died: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजन बोले- सब तो ठीक था, डिलीवरी रूम में ऐसा क्या हुआ कि चली गई जान

NH road: जल्द ही जर्जर सडक़ों से जनता को मिलेगी राहत, ओटीआई योजना से 44.82 करोड़ के काम को मिली स्वीकृति

Ambikpur school: निगम के जर्जर स्कूल में पढ़ रहे 45 बच्चे, कभी भी ढह सकती है बिल्डिंग, प्राचार्य बोलीं- शिक्षकों की जान भी खतरे में

Paddy procurement: धान खरीदी केंद्र प्रभारी को किया गया निलंबित, ऑफिसर बोले- ऐसी लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त

अगली खबर