
कॉमेडियर फारुकी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।
नई दिल्ली। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने चर्चित कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को बड़ी राहत दी। शीर्ष अदालत ने आज धार्मिक भावना आहत करने के मामले में सुनवाई के बाद मुनव्वर फारुकी को अंतरिम जमानत दे दी। फारुकी के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के एक मामले में गिरफ्तार किया था।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फारुकी की याचिका पर मध्य प्रदेश पुलिस के नोटिस जारी किया है। अपनी याचिका में मुनव्वर फारुकी ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा इस मामले में जमानत न देने के फैसले को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस को नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें कि फारुकी पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों करने का आरोप है। गुजरात के हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी को 2 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामाले में उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जमात देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
Updated on:
05 Feb 2021 11:55 am
Published on:
05 Feb 2021 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
