24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमिश्नर को प्लास्टिक का गुलदस्ता देना अफसर को पड़ा भारी, लगा 5 हजार रुपए का जुर्माना

औरंगाबाद शहर में नगर निगम अधिकारी ने नए कमिश्नर का स्वागत प्लास्टिक का गुलदस्ता देकर किया

less than 1 minute read
Google source verification
aurangabad_news.jpg

मुंबई। पूरे देश में प्लास्टिक बैन है और जनता से लगातार प्लास्टिक नहीं यूज करने की अपील सरकार और सरकारी अफसर कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में नगर पालिका के एक अधिकारी को प्लास्टिक इस्तेमाल करने को लेकर 5 हजार रुपए का फटका लग गया। दरअसल, औरंगाबाद शहर में नगर पालिका के अधिकारी ने नए कमिश्नर का स्वागत प्लास्टिक का गुलदस्ता देकर किया, जो उसे काफी भारी पड़ गया। बाद में कमिश्नर ने उस अफसर पर 5 हजार रुपए का जुर्माना ठोक दिया।

अधिकारियों ने मौके पर ही अफसर से वसूल लिया जुर्माना

- सोमवार को आईएएस अधिकारी आस्तिक कुमार पांडेय ने औरंगाबाद नगर पालिका (एएमसी) के आयुक्त का पदभार संभाला था। पांडेय को बधाई देने कई अधिकारी पहुंचे। इनमें से एक रामचंद्र महाजन एक गुलदस्ता लेकर पहुंचे, जिसके नीचे प्लास्टिक लिपटी हुई थी। इससे नाराज, आयुक्त ने ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को महाजन से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया।

- महाजन को मौके पर ही पांच हजार रुपये भरने पड़े। जुर्माने की रसीद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने जून में सिंगल यूज डिस्पोजल सामानों सहित सभी तरह के प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग