16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन के संदीप दीक्षित पुलिस हिरासत में, पूर्व सीएम का है बेटा

- संदीप दीक्षित के अलावा सीताराम येचुरी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है - लाल किले के अलावा मंडी हाउस में भी धारा 144 लागू कर दी गई है

less than 1 minute read
Google source verification
protest_in_delhi.jpg

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून का एकबार फिर से जोरदार विरोध हो रहा है। दिल्ली का लाल किला हो या फिर जंतर-मंतर या फिर मंडी हाउस कई जगहों पर आज प्रदर्शन पहले से प्रस्तावित थे। पुलिस ने इसकी परमिशन नहीं दी थी और इन इलाकों में धारा 144 भी लगाई हुई थी। इसके बावजूद भी भारी संख्या में प्रदर्शनकारी इन जगहों पर पहुंचे हैं, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया है। इस बीच खबर है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद और पूर्व दिवंगत सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

इन नेताओं को भी पुलिस ने लिया हिरासत में

संदीप दीक्षित के साथ-साथ उनकी पत्नी मोना दीक्षित को भी हिरासत में ले लिया गया है। इनके साथ-साथ कई कांग्रेसी नेताओं को भी हिरासत में ले लिया गया है। खबर है की वामपंथी नेता सीताराम येचुरी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। योगेंद्र यादव और उमर खालिद को भी हिरासत में ले लिया है। वहीं बिहार में पप्पू यादव को भी पुलिस बेड़ियों से बांध दिया है। इस बीच दिल्ली के मंडी हाउस में धारा 144 में लगा दी गई हैं।

17 मेट्रो स्टेशन थे बंद

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में आज विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग सड़कों पर पोस्टर-बैनर लेकर उतरे हैं। लोगों की मांग है कि सरकार इस कानून को वापस ले। आपको बता दें कि दिल्ली के लाल किला, मंडी हाउस, आईटीओ और जंतर-मंतर पर प्रदर्शन हो रहे हैं, जिस वजह से दिल्ली में 17 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।