नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दिया है। अब्दुल्ला का कहना है कि देश को बांटने वाली ताकतों से लड़ने के लिए कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने कहा, ‘मैं एक मजबूत कांग्रेस चाहता हूं और कांग्रेस को एकजुट होना होगा। देश में कई चीजों को ठीक करने के लिए आम जनता कांग्रेस की ओर देख रही है।’
बता दें अब्दुल्ला का बयान इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि एक दिन पहले यानी कांग्रेस के 23 वरिष्ठ बागी नेताओं के गुट ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम करके पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा था कि दुख की बात है कि कांग्रेस कमजोर हो गई है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा गयाा था।