11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 300 किलोमीटर लंबा वायाडक्ट का निर्माण पूरा

- गुजरात में अब तक लगभग 157 कि.मी. आर.सी. ट्रैक बेड का निर्माण कार्य पूरा

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली। मुंबई और अहमदाबाद को जोडऩे वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 300 किलोमीटर के वायाडक्ट (पुलों) का निर्माण पूरा किया गया। यह उपलब्धि गुजरात में सूरत के पास 40 मीटर लंबे फुल-स्पैन बॉक्स गर्डर के सफल लॉन्च के साथ पूरी की गई। वायडक्ट्स पर ट्रैक का काम भी शुरू हो गया है और गुजरात में अब तक लगभग 157 कि.मी. आर.सी. ट्रैक बेड का निर्माण पूरा हो चुका है।

इस परियोजना के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित उपकरणों जैसे स्ट्रैडल कैरियर्स, लॉन्चिंग गैंट्रीज, ब्रिज गैंट्रीज और गर्डर ट्रांसपोर्टर्स का उपयोग किया गया है। यह भारतीय बुनियादी ढांचे के लिए पहली बार है, जो जापानी सरकार के समर्थन से हाई-स्पीड रेल प्रौद्योगिकी में भारत की बढ़ती क्षमताओं को दर्शाता है।

फुल स्पैन लॉन्चिंग विधि को अपनाने से निर्माण में काफी तेजी आई है, क्योंकि फुल-स्पैन गर्डर निर्माण कन्वेंशनल सेगमेंटल विधियों की तुलना में दस गुना अधिक तेज़ है। निर्माण की सुविधा के लिए, कॉरिडोर के साथ 27 कास्टिंग यार्ड स्थापित किए गए हैं। स्टील ब्रिज का निर्माण गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की कार्यशालाओं में किया गया है।

आकार ले रहा स्टेशन

बुलेट ट्रेन के स्टेशन भी तेजी से आकार ले रहे हैं। यात्रियों को निर्बाध यात्रा प्रदान करने के लिए इन स्टेशनों को रेल और सडक़ परिवहन प्रणाली के साथ एकीकृत किया जाएगा। स्टेशनों पर अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कैसा है 300 किमी लंबा वायाटक्ट

-257.4 कि.मी. का निर्माण फुल स्पैन लॉन्चिंग विधि से किया गया है

-14 नदी के पुल, 37.8 कि.मी. लंबे

-0.9 कि.मी. स्टील ब्रिज

-1.2 कि.मी. पीएससी ब्रिज

-2.7 कि.मी. स्टेशन बिल्डिंग


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग