
तांडव के खिलाफ लखनऊ हजरतगंज थाने में भी केस दर्ज कराया गया है।
नई दिल्ली। वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। देशभर में इस वेब सीरीज का विरोध जारी है। इस बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम और वेब सीरीज के निर्माता निर्देशकों सहित प्रसारणकर्ताओं से जवाब मांगा है। फिलहाल मंत्रालय में वेब सीरीज पर भेदभाव फैलाने का आरोप लगाया है। वेब सीरीज के खिलाफ मुंबई के बाद अब लखनउु हजरतगंज थाने में भी केस दर्ज कराया गया है।
मजाक उड़ाने वालों को मिलेगा कठोर दंड
इस बीच बीजेपी नेता राम कदम ने ट्विट कर जानकारी दी है कि अब हम तांडव करेंगे। उन्होंने कहा है कि हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वालों को अब कठोर दंड मिलेगा। तांडव के निर्माता निर्देशक समेत चार लोगों के खिलाफ पर केस दर्ज कराया गया है।
राजनीति पर आधारित है वेब सीरीज
बता दें कि सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव 15 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। यह सीरीज राजनीति के विषय पर बेस्ड है। सीरीज को फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने इस सीरीज पर हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है। दावे किए जा रहे हैं कि अली अब्बास जफर की इस सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है।
Updated on:
18 Jan 2021 09:11 am
Published on:
18 Jan 2021 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
