
दिल्ली सरकार ने बाजार बंद करने का फैसला वापस लिया।
नई दिल्ली। देश की राजधानी में कोरोना विस्फोट के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन न करने पर दिल्ली सरकार ने रविवार को नांगलोई स्थित 2 बाजारों को बंद कर दिया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर सरकार ने आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। एक दिन पहले यानि रविवार को कोविद.19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में दिल्ली सरकार ने नागलोई स्थित पंजाबी बस्ती बाजार और जनता बाजार को बंद कर दिया था।
बता दें कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों और बाजार संगठनों से जुड़े कारोबारियों ने विरोध किया था। शुक्र बाजार मार्केट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष बिंदल ने कहा है कि दिल्ली सरकार की इनफोर्समेंट एजेंसियों ने स्थिति को समझे बगैर बाजार को सील कर दिया था। उन्होंने कहा कि बाजार को सील करने का आदेश कल रात दिया गया था। हकीकत यह है कि स्थानीय लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन नहीं किया। स्थानीय लोग और बाजार के कारोबारी नियमों का पालन कर रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारियों बाजार केवल इसलिए बंद कर दिया कि नांगलोई मेन रोड स्थित बस स्टैंड पर यात्रियों की संख्या ज्यादा थी, जो गलत हैं।
Updated on:
23 Nov 2020 11:29 am
Published on:
23 Nov 2020 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
