scriptCorona epidemic increases gender inequality | कोरोना महामारी ने बढ़ाई लैंगिक असमानता की खाई, खत्म होने में लगेंगे 136 साल | Patrika News

कोरोना महामारी ने बढ़ाई लैंगिक असमानता की खाई, खत्म होने में लगेंगे 136 साल

locationनई दिल्लीPublished: Apr 03, 2021 08:56:45 am

- कोरोना महामारी महिलाओं के लिए ये ज्यादा परेशानी की वजह बना है। विश्वभर में लैंगिक असमानता की खाई और चौड़ी हो गई है।
- रिपोर्ट के मुताबिक अब महिला-पुरुषों के बीच समानता आने में करीब 136 साल लग जाएंगे, जो पिछले साल तक 100 साल थे।

कोरोना महामारी ने बढ़ाई लैंगिक असमानता की खाई, खत्म होने में लगेंगे 136 साल
कोरोना महामारी ने बढ़ाई लैंगिक असमानता की खाई, खत्म होने में लगेंगे 136 साल

नई दिल्ली । कोरोना महामारी ने वैसे तो पूरी दुनिया में समाज के हर वर्ग को हिलाकर रख दिया है, पर महिलाओं के लिए ये ज्यादा परेशानी की वजह बना है। विश्वभर में लैंगिक असमानता की खाई और चौड़ी हो गई है। वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की हालिया जेंडर गैप रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी ने लैंगिक असमानता को और बढ़ा दिया है। बीते वर्ष की तुलना में लैंगिक असमानता को मिटाने में लगने वाला वक्त भी बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब महिला-पुरुषों के बीच समानता आने में करीब 136 साल लग जाएंगे, जो पिछले साल तक 100 साल थे। यानी साल भर में यह अंतर करीब 36 साल बढ़ा है। वहीं, आर्थिक असमानता खत्म होने में 250 साल से भी अधिक लगेंगे। शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरत में भी असमानता 14 साल में खत्म हो पाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.