नई दिल्लीPublished: Apr 03, 2021 08:56:45 am
विकास गुप्ता
- कोरोना महामारी महिलाओं के लिए ये ज्यादा परेशानी की वजह बना है। विश्वभर में लैंगिक असमानता की खाई और चौड़ी हो गई है।
- रिपोर्ट के मुताबिक अब महिला-पुरुषों के बीच समानता आने में करीब 136 साल लग जाएंगे, जो पिछले साल तक 100 साल थे।
नई दिल्ली । कोरोना महामारी ने वैसे तो पूरी दुनिया में समाज के हर वर्ग को हिलाकर रख दिया है, पर महिलाओं के लिए ये ज्यादा परेशानी की वजह बना है। विश्वभर में लैंगिक असमानता की खाई और चौड़ी हो गई है। वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की हालिया जेंडर गैप रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी ने लैंगिक असमानता को और बढ़ा दिया है। बीते वर्ष की तुलना में लैंगिक असमानता को मिटाने में लगने वाला वक्त भी बढ़ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब महिला-पुरुषों के बीच समानता आने में करीब 136 साल लग जाएंगे, जो पिछले साल तक 100 साल थे। यानी साल भर में यह अंतर करीब 36 साल बढ़ा है। वहीं, आर्थिक असमानता खत्म होने में 250 साल से भी अधिक लगेंगे। शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरत में भी असमानता 14 साल में खत्म हो पाएगी।