scriptदेश में 79 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 71 लाख से ज्यादा हुए रिकवर | Corona figures exceeded 79 lakhs country, recoveries cross 71 lakhs | Patrika News

देश में 79 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 71 लाख से ज्यादा हुए रिकवर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 26, 2020 08:38:21 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश में बीते 24 घंटों में 500 से ज्यादा हुई कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों की मौत
11.40 लाख से ज्यादा लोगों के कोविड टेस्ट हुए, 47 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले

Corona figures exceeded 79 lakhs country, recoveries cross 71 lakhs

Corona figures exceeded 79 lakhs country, recoveries cross 71 lakhs

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पीडि़त लोगों के इजाफे में कमी देखने को मिल रही है। 24 घंटे में पीडि़त लोगों का आंकड़ा 50 हजार से नीचे आ गया है। वहीं दूसरी ओर कुल मामलों की संख्या 79 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि रिकवर्ड लोगों की संख्या 71 लाख से ज्यादा हो गए हैं। एक्टिव केसों की संख्या में भी करीब 17 हजार की गिरावट देखने को मिली है। यह आंकड़े द्धह्लह्लश्चह्य://ष्श1द्बस्रद्बठ्ठस्रद्बड्ड.शह्म्द्द/ के हैं, जोकि आखिरी बार 25 अक्टूबर की रात 10 बजकर 03 मिनट पर अपडेट हुए थे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वेबसाट के अनुसार कोरोना वायरस केसों की कुल संख्या के साथ बाकी आंकड़ों में किस तरह का बदलाव देखने को मिला है।

भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
– देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 79,01,195।
– ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 47,454।
– देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 6,60,087।
– देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट 16,791।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 71,21,632।
– देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 61,765।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,19,476।
– देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 512।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 10,25,23,469।
– देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 11,40,905।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो