कोरोना मरीजों की संख्या करीब 94 लाख, 24 घंटे में 41,810 नए केस आए सामने
- कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 93,92,920।
- 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 496 लोगों की मौत।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 93,92,920 हो गई है। इस बात आशंका जताई जा रही है कि आज कोरोना मरीजों के संख्या बढ़कर 94 लाख से ज्यादा होना तय है।
With 41,810 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 93,92,920
— ANI (@ANI) November 29, 2020
With 496 new deaths, toll mounts to 1,36,696 . Total active cases at 4,53,956
Total discharged cases at 88,02,267 with 42,298 new discharges in last 24 hrs. pic.twitter.com/JdmcMRBjm1
दिल्ली में संक्रमण की दर 7.24%
हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 496 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,696 हो गई है। वर्तमान में देशभर में कोरोना के 4,53,956 एक्टिव केस हैं। आईसीएमआर से मिली जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,83,449 सैंपल टेस्ट हुए। वहीं दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण की दर 7.24 प्रतिशत हो गई है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi