विविध भारत

Corona की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 24,882 केस आए सामने, 140 की मौत

Breaking :

कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी।
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,13,33,728।

Mar 13, 2021 / 10:53 am

Dhirendra

कोरोना संक्रमण से मरने वालाों की संख्या 1,58,446।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। खासकर महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,33,728 हो गई है। वहीं 140 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,446 तक पहुंच गई है।
https://twitter.com/hashtag/CovidVaccine?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक्टिव केस 2,02,022

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,02,022 है। जबकि इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,73,260 है। दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। अभी तक देश में 2,82,18,457 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना की तेज रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। नागपुर, ठाणे, प्रभानी सहित कई जिलों में लॉकडाउन तो कई जिलों में नाईट कफ्यू लगाने की घोषणा प्रदेश सरकार ने की है।

Home / Miscellenous India / Corona की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 24,882 केस आए सामने, 140 की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.