नेपाल में आज से कोरोना टीकाकरण शुरू, पीएम ओली ने नरेंद्र मोदी का जताया आभार
- नेपाल में कोरोना टीकाकरण अभियान आज से शुरू।
- भारत सरकार ने नेपाल को 10 लाख टीका बतौर उपहार मुहैया कराए हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने के 11 दिन बाद नेपाल में भी वैक्सीनेशन का काम आज से शुरू हो गया है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल में टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि भारत ने 10 लाख कोविड-19 का वैक्सीन बहुत कम समय में बतौर उपहार मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि भारत के इस पहल की जितनी तारीफ की जाए कम है।
We got an early chance to administer #COVID19 vaccine. For this, I extend my thanks & gratitude to our neighbour India’s Govt, its people & especially pm modi . They sent us vaccine within about a week of its rollout in India, that too one million dosages & in grant: Nepal PM pic.twitter.com/1iDhMwX1yT
— ANI (@ANI) January 27, 2021
भारत ने पड़ोसी पहले की नीति पर किया अमल
बता दें कि भारत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। उसके बाद भारत सरकार ने वैश्विक समुदाय से सहयोग के तहत पड़ोसी पहले की नीति पर अमल करते हुए नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, मॉरीशस को सबसे पहले लाखों वैक्सीन बतौर उपहार मुहैया कराए हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान से टीका मुहैया कराने की योजना है। इस योजना के तहत ही केंद्र सरकार ने नेपाल को दस लाख वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराए हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi