scriptकोरोना वैक्सीन की डोज सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी – विजय रूपाणी | Corona vaccine dose to be given to frontline health workers first - Vijay Rupani | Patrika News
विविध भारत

कोरोना वैक्सीन की डोज सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी – विजय रूपाणी

 

दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों व हेल्थ वर्कर्स को देने की योजना।
वैक्सीन की डोज कितनी होगी अभी तय नहीं।

Nov 24, 2020 / 03:34 pm

Dhirendra

vijay rupani

दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों व हेल्थ वर्कर्स को देने की योजना।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल होने के बाद गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कहा है कि पीएम ने कोरोना वैक्सीन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन इजाद होने के बाद सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी। दूसरे चरण में दूसरे चरण में वैक्सीन की डोज पुलिसकर्मियों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं को देने की योजना है। तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण होगा। चौथे चरण में कोरोना लक्षण वालों को टीकाकरण होगा। उसके बाद देश के सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण अभियान चलाने की योजना है।
https://twitter.com/ANI/status/1331165123893870593?ref_src=twsrc%5Etfw
हर स्तर पर सतर्कता की जरूरत

इससे पहले पीएम मोदी ने बैठक में शामिल सभी मुख्यमंत्रियों से कहा था कि कोरोना वैक्सीन कब मिलेगी इसके बारे में हम फैसला नहीं ले सकते। इस बात का निर्णय वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिक लेंगे। उन्होंने कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। फिलहाल कोरोना के खिलाफ जंग में हमें कमजोर पड़ने की जरूरत नहीं है। हर स्तर पर सतर्कता बतरने की जरूरत है।

Home / Miscellenous India / कोरोना वैक्सीन की डोज सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी – विजय रूपाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो