
डीसीजीआई ने फाइजर से कुछ और जानकारी मांगी थी।
नई दिल्ली। अमरीकी दवा कंपनी फाइजर ने भारत में कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को लेकर दायर आवेदन वापस ले लिया है। फाइजर के प्रवक्ता ने कहा कि इमरजेंसी इस्तेमाल का अधिकार हासिल करने को लेकर हमारा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। डीसीजीआई की ओर से इस बाबत अतिरिक्त जानकारी मुहैया कराने को कहा गया था।
कंपनी जरूरी आंकड़े व दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल का अधिकार हासिल करने के लिए प्राधिकरण के सामने नए सिरे से आवेदन दाखिल करेगी।
फाइजर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने कोविद-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग का अधिकार हासिल करने के लिए दवा नियामक प्राधिकरण के सामने आवेदन किया था। 3 फरवरी को ड्रग नियामक प्राधिकरण की विशेषज्ञ समिति की बैठक में कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। उक्त बैठक में विचार-विमर्श और नियामक की मांगों के अनुरूप अतिरिक्त जानकारी मुहैया कराने में अभी कुछ और वक्त लगेगा। इसलिए कंपनी ने फिलहाल अपना आवेदन वापस लेने का फैसला लिया है।
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि फाइजर भारतीय दवा नियामक प्राधिकरण के साथ संपर्क जारी रखेगे। अतिरिक्त जानकारी के साथ निकट भविष्य में हम नए सिरे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए आवेदन करेंगे।
Updated on:
05 Feb 2021 01:07 pm
Published on:
05 Feb 2021 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
