25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस : चीन के वुहान से 330 लोगों को भारत लाया गया

चीन के वुहान से 323 भारतीयों को लाया गया मालदीव के सात नागरिक भी लाए गए भारत मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर जताया आभार

2 min read
Google source verification
corona virus

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमान वाहक एयर इंडिया का दूसरा विशेष विमान चीन के वुहान से 323 भारतीयों और मालदीव के सात नागरिकों को लेकर दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे पहुंच गया। चीन के वुहान में ही कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें-आम बजट : दिल्ली पुलिस को 726.45 करोड़ रुपए अधिक मिले, निर्भया फंड भी बढ़ा

विमान ने रविवार को भारतीय समयनुसार तड़के 3.10 बजेVikas Mistry पर उड़ान भरी और यहां सुबह 9.45 बजे पहुंच गई। चीन में भारत के राजदूत विकास मिस्त्री ने ट्वीट कर कहा, 'वुहान से दूसरी उड़ान तुरंत ही दिल्ली उतरी है। हम आने वाले समय में विमान में सवार सभी यात्रियों के कुशल स्वास्थ्य की कामना करते हैं।'

मालदीव के सात नागरिकों को भी वुहान से निकाला गया है और वे भी विमान में सवार थे। उन्हें कुछ समय के लिए दिल्ली में ही रखा जाएगा। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट किया, 'मालदीव के सात नागरिकों और 323 भारतीय नागरिकों के साथ एयर इंडिया का विमान दिल्ली में सुरक्षित रुप से उतर गया।'

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर का हार्दिक आभार जताया। राजदूत विक्रम मिस्त्री, संजय सुधीर और उनकी टीम को विशेष धन्यवाद।

इससे पहले शनिवार को वुहान से एयर इंडिया के पहले विमान से 324 भारतीयों को लाया गया था। विमान में राम मनोहर लोहिया के पांच डॉक्टरों की टीम और एयर इंडिया का एक पारामेडिकल कर्मचारी भी सवार थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग