15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरनाक कोरोना वायरस पहुंचा भारत, मुंबई में दो मरीज हॉस्पिटल में एडमिट

कोरोना वायरस ( Corona Virus ) से चीन ( China ) में मचा हाहाकार मुंबई ( Mumbai ) में मिले दो संदिग्ध

less than 1 minute read
Google source verification
corona virus

कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दी।

नई दिल्ली। चीन ( China ) में रहस्यमयी और बेहद ही खतरनाक कोरोना वायरस ( Corona Virus ) से हाहाकार मचा हुआ है। इस खतरनाक वायरस से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, इस वायरस के 830 मामले की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, अब इस खतरनाक वायरस ने भारत ( India ) में दस्तक दे दी है। मुंबई ( Mumbai ) में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं। दोनों संदिग्धों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को मुंबई में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मामले सामने आए। दोनों संदिग्धों को कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि चीन से लौटे दो लोगों का कोरोना वायरस (Coronavirus Virus) से संक्रमित होने की आंशका जताई जा रही है। दोनों मरीजों को कस्तूरबा अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती किया गया है। फिलहाल,उनका परीक्षण किया जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी पुष्टि नहीं की गई है और न ही इस मामले में ज्यादा जानकारी दी गई है। वहीं, मुंबई समेत कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस वायरस को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। खासकर चीन की फ्लाइट से आने वालों पर खास नजर रखी जाएगी। वहीं, इस वायरस से संबंधित संदिग्ध मरीजों के बारे में तुरंत सेहत विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया है।

इधर, भारत ने इस रहस्यमयी कोरोना वायरस पर बारीकी से निगरानी कर रहा है। बिजिंग में भारतीय दूतावास वुहान में चीनी अधिकारियों के साथ-साथ हुबेई प्रांत में भारतीयों के संपर्क में है। कोरोना वायरस के संबंध में दूतावास ने संपर्क करने के लिए दो नंबर जारी किए हैं। यहां आपको यह भी बता दें कि चीन के वुहान में 700 से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई करते हैं।