scriptCoronavirus: दिल्ली में 24 घंटों के अंदर 5,879 नए मामले सामने आए | Coronavirus: 5,879 new cases reported in Delhi within 24 hours | Patrika News

Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटों के अंदर 5,879 नए मामले सामने आए

locationनई दिल्लीPublished: Nov 21, 2020 10:36:33 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

दिल्ली में कुल 8,270 मामले सामने आए हैं।
इस समय कुल 39,741 मामले सक्रिय पाए गए हैं।

Coronavirus In Delhi

दिल्ली में कोरोना के मामले।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कोई कमी नहीं आई है। शनिवार को 24 घंटों के अंदर 5,879 नए मामले सामने आए हैं। वहीं करीब 6,963 मामले ठीक हो चुके हैं। वहीं एक दिन में करीब 111 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,23,117 कुल मामले सामने आए हैं। इस समय कुल 39,741 मामले सक्रिय पाए गए हैं। अब तक दिल्ली में कुल 8,270 मामले सामने आए हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1330179905741578245?ref_src=twsrc%5Etfw
हाल ही में राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या फेस कवर न पहनने के लिए जुर्माने को बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है।
इससे पहले जुर्माने की राशि 500 रुपये तक रखी गई थी। इसके अलावा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में शादी समारोह में केवल 50 मेहमानों को ही अनुमति दी जाएगी। इस दौरान दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की वे सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो