scriptकोरोना वायरस : 24 घंटे में आए कोरोना के रिकॉर्ड 28,637 नए मामले,  551 की मौत | Coronavirus : a record 28,637 new cases of corona 551 deaths in 24 hours | Patrika News

कोरोना वायरस : 24 घंटे में आए कोरोना के रिकॉर्ड 28,637 नए मामले,  551 की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 12, 2020 03:29:09 pm

Submitted by:

Dhirendra

हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministry ) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 हुई।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ( Coronavirus Case ) के 8139 नए मामले सामने आए।

Coronavirus Case

भारत में रिकवरी रेट मामूली बढ़त के साथ बढ़कर 62.92 फीसदी हो गया है।

नई दिल्ली। युद्धस्तर पर प्रयास के बावजूद भारत में कोरोना वायरस बेकाबू है। यही कारण है कि कोराना वायरस ( Coronavirus in India ) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके उलट स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में एक बार फिर सर्वाधिक 28,637 नए Covid-19 के मामले सामने आए हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों में कोविद-19 की वजह से 551 लोगों की मौत हुई है। इन मौतों के बाद भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या ( Death Case ) बढ़कर 22,674 हो गई है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,49,553

इस मामले में राहत की बात केवल इतना है कि इस खतरनाक वायरस को मात देने में 5,34,621 लोगों ने सफल हुए हैं। ये लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 पर पहुंच चुकी है।
इस वजह से Coronavirus से जंग जीतने के करीब है दिल्ली, पीएम मोदी ने की तारीफ

भारत में रिकवरी रेट ( Recovery Rate ) में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है। अब रिकवरी रेट बढ़कर 62.92 फीसदी पर पहुंच गया है। इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट 10.22 फीसदी पर आ गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा

बता दें कि कोरोना वायरस से अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र टॉप पर है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 8139 नए मामले सामने आए। जबकि तमिलनाडु में 3965, कर्नाटक में 2798, आंध्र प्रदेश में 1813 और दिल्ली में 1781 मामले सामने आए हैं।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 223 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में 70, तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 34 और पश्चिम बंगाल में 26 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus : केवल जरूरी मामलों में हो टेस्टिंग, आंख मूंदकर इस्तेमाल से बचें – ICMR
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो