विविध भारत

देश में फिर एक्टिव केस हुए 10 लाख के पार, 794 मौत के साथ Corona के नए मामलों में भी सबसे बड़ा उछाल

देशभर में कोरोना ने नए आंकड़ों से मचा हड़कंप, 24 घंटे में 1.45 लाख से ज्याद नए केस, 794 लोगों की मौत

2 min read
Apr 10, 2021
देश में कोरोना के एक्टिव केस हुए 10 लाख के पार

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा बढ़ रहा है। पिछले एक महीने में देश में कोरोना का बड़ा उछाल देखने को मिला है। कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच देश में एक बार फिर एक्टिव केसों ( Active Cases ) की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।

यही नहीं रोजाना आने वाले नए मामलों ने भी शनिवार को कोरोना का सबसे बड़ा अटैक देखने को मिला है। 24 घंटे में देश में 1.45 लाख नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक दिन में 794 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। ऐसा तब हुआ है जब कई राज्यों में कई शहरों में नाइट कर्फ्यू, धारा 144 और वीकेंड लॉकडाउन भी लगा दिया है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या करीब 7 महीने बाद फिर 10 लाख के पार चली गई है।

आंकड़ों पर एक नजर
- 13,205,926 कुल कोरोना संक्रमण के मामले
- 10 लाख 46 हजार 303 सक्रिय मामलों की संख्या
- 47 फीसदी एक्टिव केस पिछले 10 दिनों में जुड़े
- 55,205 से ज्यादा एक्टिव केस औसतन हर दिन जुड़े
- 1,15,948 नए केस औसत हर दिन पिछले एक हफ्ते में सामने आए
- 1,19,90,859 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं
- 794 लोगों ने पिछले 24 घंटे में गंवाई अपनी जान
- 1,68,436 लोग देश में अब तक जान गंवा चुके
- 9,80,75,160 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका

देश में पिछले साल कोविड महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस शनिवार को सामने आए हैं। वहीं इस हफ्ते में लगातार हर दिन में 1 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या देश में संक्रमण के कुल मामलों का 7.50 फीसदी है।

पांच राज्यों से 73.24 फीसदी केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल एक्टिव केस का कुल 73.24 फीसदी 5 राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में है। जबकि देश में कुल एक्टिव मामलों का 53.84 फीसदी सिर्फ महाराष्ट्र से है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर रिकवरी रेट पिछले कुछ सप्ताह में घटकर 91.22 फीसदी पर आ गया है।

149 जिलों में नहीं आया कोई नया केस
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस बीच देश के 149 जिले ऐसे हैं जहां पिछले सात दिन में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है।

Published on:
10 Apr 2021 10:20 am
Also Read
View All

अगली खबर