गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए या नहीं इसको लेकर देश की सर्वोच्च अदालत ने सोमवार को बड़ा कदम उठाया है। दरअसल शीर्ष अदालत ने केंद्र को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई से इनकार कर दिया। यानी सुप्रीम कोर्ट की ओर से गाय को राष्ट्रीय पशु कहने वाली याचिका ही खाजिर कर दी गई। यही नहीं इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी अदालत ने याचिकाकर्ता को भी फटकार लगाई है।