5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air Force Day पर IAF को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, ‘वेपन सिस्टम ब्रांच’ के गठन को दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने वायुसेना दिवस के मौके पर इंडियन एयरफोर्स में अफसरों के लिए हथियार प्रणाली शाखा (Weapon System Branch) की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Oct 08, 2022

Central Govt Approves Formation Of Weapon System Branch For IAF Officers On Air Force Day

Central Govt Approves Formation Of Weapon System Branch For IAF Officers On Air Force Day

वायुसेना दिवस के मौके पर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल एयरफोर्स डे पर केंद्र की मोदी सरकार ने वायुसेना इंडियन एयरफोर्स में अफसरों के लिए हथियार प्रणाली शाखा (Weapon System Branch) की स्थापना को मंजूरी दे दी है। वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, आजादी के बाद पहली बार IAF में एक नई अभियानगत शाखा बनाई जा रही है। इस शाखा के बनने से सरकार को उड़ान प्रशिक्षण के खर्च में कटौती कर 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की बचत करने में मदद मिलेगी. यह नई शाखा भारतीय वायुसेना के पास मौजूद हर तरह के हथियारों का प्रबंधन करेगी।

एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने चंडीगढ़ में IndianAirForceDay समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पिछले एक साल में, भारतीय वायुसेना ने अपने हिस्से की चुनौतियों का डटकर सामना किया है और सभी मोर्चों पर पूरी तरह खरी उतरी है।

यह भी पढ़ें - भारतीय वायु सेना को आज मिलेंगे स्वदेश निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स, मिसाइलों से होगा लैस

यह नॉन-काइनेटिक और नॉन-लीथल वारफेयर का जमाना है और इसने युद्ध के तरीकों को पूरी तरह बदल दिया है। पारंपरिक प्रणालियों और हथियारों को आधुनिक, लचीली और अनुकूली प्रौद्योगिकी के साथ संवर्धित करने की आवश्यकता है।

हमें अपनी कॉम्बैट पावर को इंटीग्रेट करके इसके इस्तेमाल की आवश्यकता है, तीन सेवाओं की शक्तियों को एकीकृत करने की प्रक्रिया चल रही है।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि हमें अपने पूर्ववर्तियों की कड़ी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता से विरासत में गौरवपूर्ण इतिहास मिला है। उन्होंने कहा कि, यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का दोहन करने और इसे राष्ट्र की सेवा में लगाने का अवसर है. हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी परिचालन प्रशिक्षण पद्धति को बदल दिया है कि प्रत्येक अग्निवीर भारतीय वायुसेना में करियर शुरू करने के लिए सही कौशल और ज्ञान प्राप्त कर सके।

यह भी पढ़ें - Indian Air Force Day 2022 : भारत-पाक के बीच जब भी युद्ध होगा, वायुसेना हमेशा रहेगी निर्णायक स्थिति में