जलपईगुड़ी: मूर्ति विसर्जन के लिए उतरे लोगों पर टूटा मौत का कहर, देखिए Video
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के माल नदी में बुधवार रात को लोग मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे। सैकड़ों की भीड़ नदीं में उतरी हुई थी। नदी का पानी कम था। लोग पूजा अर्चना करते हुए मां दुर्गा को विदा कर रहे थे। उसी दौरान अचानक वहां चीख पुकार मच गई। लोग नदी से निकलकर इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे। लाउडस्पीकर से घोषणा की जाने लगी कि सभी अपने अपने संबंधियों को पकड़ लें और तत्काल सुरक्षित स्थान पर चले आएं। इस हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कुछ लापता हैं।