5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DCW चीफ स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी, दिल्ली पुलिस से की शिकायत

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है। स्वाति मालीवाल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमकी दी गई है।

2 min read
Google source verification
Delhi Women Commission Chief Swati Maliwal Rape Threat Complaint Delhi Police

Delhi Women Commission Chief Swati Maliwal Rape Threat Complaint Delhi Police

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है। इंस्टाग्राम के जरिए उन्हें ये धमकी दी गई है। उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की है। स्वाति मालीवाल के मुताबिक, जब से उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर साजिद खान के बिग बॉस में बुलाए जाने पर उन्होंने सवाल उठाए थे, तभी से धमकी दी जा रही है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी मिल रही है, इसको लेकर उन्होंने पुलिस से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की भी मांग की है।

डीसीडब्ल्यू चीफ ने ट्वीट कर बताया कि जब से साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए आईबी मंत्री को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है. जाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जांच करें, जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें।

बीते 10 अक्टूबर को IB मंत्री को लिखा था पत्र बीते 10 अक्टूबर को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान को रियलिटी शो 'बिग बॉस' से हटाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें - Delhi: सफदरजंग अस्पताल को दिल्ली महिला आयोग ने भेजा नोटिस, गर्भवती महिला को भर्ती से मना करने का है मामला

दिल्ली महिला आयोग ने इस तथ्य का संज्ञान लिया था कि साजिद खान, जिन पर 10 से अधिक महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार का आरोप लगाया गया है उनको एक लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भाग लेने की अनुमति दी गई है, जिसे देश में लाखों लोग देखते हैं।

DCW चेयरमैन ने पत्र में साजिद खान को आगामी रियलिटी शो में भाग लेने से रोक लगाने और उनके खिलाफ जांच की मांग की थी।

यह भी पढ़ें - दिल्ली में हैवानियत का शिकार बच्चे की मौत, 13 दिन बाद हार गया जिदंगी की जंग