नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही मचा रही है। इस बीच दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना संक्रमित हो चुके लोगों को होम आइसोलेशन की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि एक व्यक्ति को होम आइसोलेशन में कब तक रखा जाए? डॉ. गुलेरिया ने बताया कि अगर 10 दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद मरीज (संक्रमित व्यक्ति) में कोई लक्षण नहीं हैं और 3 दिनों से बुखार नहीं है, तो होम आइसोलेशन खत्म किया जा सकता है।