विविध भारत

50 हजार के करीब पहुंचा देश में कोरोना का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 199 लोगों की मौत

देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस ( coronavirus ) के मामले पचास हजार ( Fifty Thousand ) के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2801 नए केस

2 min read
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पचास हजार के करीब पहुंचा।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस ( coronavirus ) का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पचास हजार के करीब पहुंच चुका है। इस महामारी को रोकने के लिए 24 मार्च से लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) लागू है। इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) के मुताबिक, देश में इस समय 33514 एक्टिव केस हैं, जबकि 1694 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 14,182 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

24 घंटे में 2800 मामले

देश में भले ही लॉकडाउन लागू है, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2801 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 199 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49,333 हो गई है। पिछले 24 घंटों में जिन 199 लोगों की मौत हुई है, उसमें पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में 98, महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में 35, गुजरात ( Gujarat ) से 29, मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में 11, उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) से आठ, राजस्थान में छह, पंजाब ( Punjab ) और कर्नाटक से दो-दो और चंडीगढ़, हरियाणा और तमिलनाडु में एक-एक की मौत हुई है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हाहाकार

वहीं, राज्यों की बात की जाए तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक 583 लोगों की मौत हुई है। वहीं, गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 53 और आंध्र प्रदेश में 36 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 14,541 हैं, इसके बाद गुजरात में 5,804, दिल्ली में 4,898, तमिलनाडु में 3,550, राजस्थान में 3,061, मध्य प्रदेश में 3,049 और उत्तर प्रदेश में 2,859 हैं। आंध्र प्रदेश में 1,717 और पश्चिम बंगाल में 1,259 हो गई है। पंजाब में 1,233, तेलंगाना में 1,085, जम्मू कश्मीर में 726, कर्नाटक में 659, बिहार में 529 और हरियाणा में 517 हो गई है। केरल में कोरोना वायरस के अब तक 500 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 170 मामले हैं। इधर, झारखंड में 115 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि चंडीगढ़ में वायरस से 102 संक्रमित हैं। उत्तराखंड में 60 मामले, छत्तीसगढ़ में 58 मामले, असम में 43, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 41-41 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

Published on:
06 May 2020 10:06 am
Also Read
View All
Tatapani Mahotsav: सीएम ने तातापानी महोत्सव का किया शुभारंभ, भगवान शिव की 60 फीट ऊंची प्रतिमा के समीप उड़ाया पतंग, फिर कही ये बातें

Teacher’s attachment: अटैचमेंट का खेल: अवर सचिव के आदेश की यहां उड़ रहीं धज्जियां, इन 29 शिक्षकों को स्कूल से कोई मतलब नहीं

Rest house obscene dance case: Video: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस पर मंत्री नेताम बोले- …आपको कौन बोला था कि वहां जाकर फोटो लेते रहो

Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Paddy procurement: ऑनलाइन टोकन बंद, आक्रोशित किसान पहुंचे SDM दफ्तर, कहा- कल से करेंगे चक्काजाम

अगली खबर