
18.7 thousand new cases of corona in India, 279 dead in 24 hours
नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। वहीं मौत की संख्या भी बढ़ गई हैै। https://covidindia.org/ की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को रात 9 बजकर 52 मिनट पर देश में कोरोना के नए मामलों में 20 हजार से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला। जबकि देश में कुल केसों की संख्या बढ़कर 102,39,989 हो गई है। जबकि इनमें 98.27 लाख से ज्यादा लोग रिकवर भी हो चुके हैं। वेबसाइट के अनुसार देश में समान अवधि में 275 लोगों की मौत हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं।
भारत में कोरोना वायरस केसों की स्थिति
- देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या हुई 102,39,989।
- ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल नए केसों में इजाफा 20,038।
- देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 2,62,663।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या 98,27,821।
- देश में कोरोना से कुल रिकवर होने वालों की संख्या में इजाफा 27,921।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,49,505।
- देश में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 276।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की कुल संख्या 16,98,01,749।
- देश में कोरोना वायरस के होने वाले परिक्षण की संख्या में इजाफा 9,83,695।
Published on:
30 Dec 2020 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
