10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, Coronavirus से मौत पर परिजन को 4 लाख मुआवजा

Coronavirus Outbreak मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये का मुआवजा। इलाज का पूरा खर्चा भी राज्य सरकार उठाएगी। केंद्र सरकार ने दो दिन पहले घोषणा कर लिया था यू-टर्न।

2 min read
Google source verification
बिहार सीएम नीतीश कुमार  (फाइल फोटो)

बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे ( Coronavirus outbreak ) के बीच हर प्रदेश अपने-अपने हिसाब से सावधानी बरतने के साथ ही घोषणाएं कर रहा है। अब मंगलवार को बिहार सरकार ( Bihar Government ) ने बड़ी घोषणा करते हुए कोरोना वायरस से मौत होने पर परिजन को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही। इसके साथ ही बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई ऐलान किए।

#Coronavirus को लेकर सामने आई सबसे बड़ी जानकारी, साबुन-हैंड सैनेटाइजर के इस्तेमाल पर खुलासा

मंगलवार को बिहार विधानसभा में कोरोना वायरस को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने जानकारी दी। नीतीश कुमार ने विधानसभा में मौजूद सदस्यों को बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर 49 स्थानों पर कोरोना वायरस की जांच के लिए आने-जाने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है।

मुख्यमंत्री ( Bihar CM ) ने आगे कहा अगर प्रदेश में कोई व्यक्ति कोरोना वायरस ( COVID-19 ) से संक्रमित पाया जाता है, तो मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना के अंतर्गत राज्य सरकार मरीज के इलाज का पूरा खर्च उठाएगा।

इतना ही नहीं, बिहार सीएम ने आगे कहा कि अगर प्रदेश में किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हो जाती है तो उसके परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

#Coronavirus का बढ़ता जा रहा खतरा, विमान में एक शख्स की मौत के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप

बता दें कि इससे पहले शनिवार को केंद्र सरकार ने भी ऐसा ही ऐलान किया था लेकिन कुछ घंटे बाद इस पर यूटर्न ले लिया था। गृह मंत्रालय ने शनिवार को पहले घोषणा की थी कि अगर किसी व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के चलते होती है, तो उसके परिजनों को स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

केंद्र सरकार ने इसके साथ ही कोरोना वायरस के राहत कार्यों में लगे कर्मियों की मौत पर भी इतना ही मुआवजा देने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में गृह मंत्रालय ने यह आदेश वापस ले लिया था।

117 मामले आए सामने

गौरतलब है कि सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 117 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

इतना ही नहीं मंत्रालय ने आगे बताया कि भारत में अब तक COVID-19 संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

चीन से शुरू हुआ कहर

बीते वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान ( Wuhan ) शहर से शुरू हुई यह बीमारी अब तक 100 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है और इससे 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है।

पहले राहुल गांधी-थरूर ने किया जमकर विरोध, फिर पी चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ

देश में कई जगह सार्वजनिक स्थलों पर पाबंदी

कोरोना वायरस का खतरा देश में इतना बढ़ता जा रहा है कि तमाम प्रदेशों ने स्कूल-कॉलेजों, मॉल-सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल समेत अन्य भीड़ जुटने वाले इलाकों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। जबकि कई जगहों पर इस माह के अंत तक शादी समारोह पर भी रोक लगा दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग