scriptसंपूर्ण Lockdown: जानें 21 दिनों के लॉकडाउन में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद | Coronavirus india Lockdown 21 days important services will be provided | Patrika News

संपूर्ण Lockdown: जानें 21 दिनों के लॉकडाउन में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद

Published: Mar 25, 2020 01:40:24 pm

Submitted by:

Shivani Singh

Coronavirus के कहर को देखते हुए पूरे देश में संपूर्ण Lockdown
मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों तक पूरा देश लॉकडाउन
खाने-पीने की दुकाने और जरूरी सेवाएं मिलती रहेंगी

photo.jpg
नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) ने पूरे देश में पैर पसार लिया है। कोरोना ( COVID-19 ) के कहर को देखते हुए पूरे देश में मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन ( Lockdown in india ) लगा दिया गया है। लॉकडाउन ( Lockdown ) के बाद लोगों में खाने-पीने और जरूरी सामानों को लेकर भय बन गया है कि ये चीजे उन्हें कैसे मिलेगी। जिसके बाद लोगों में इन सामानों को स्टोर करने की होड़ मच गई है।

लोगों के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि 21 दिन लोग आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के बगैर कैसे काटेंगे। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) अपने भाषण में साफ कहा कि कुछ जरूरी सेवाएं और सामान मिलता रहेगा। तो आइए आपको बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा-

बंद

photo_2020-03-25_08-30-39_4.jpg
रेल , हवाई और रोडवेज
पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद
सरकारी और निजी दफ्तर
मॉल, हॉल, जिम और स्पा
स्पोर्ट्स क्लब और सभी रेस्टोरेंट
होटल और धार्मिक स्थल
सभी शिक्षण संस्थान
सभी फैक्ट्रियां और वर्कशॉप
गोदाम और साप्ताहिक बाजार

खुला

s.jpg
सब्जी और राशन की दुकानें
दवा और फल की दुकानें
बैंक और ATM
पेट्रोल पंप और एलपीजी पंप
अस्पताल और डिस्पेंसरी
क्लीनिक और नर्सिंग होम
इंश्योरेंस के ऑफिस

मिलेंगी सेवाएं

dddd.jpg
प्रींट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस
ई-कॉमर्स के जरिए दवा डिलिवरी
डिफेंस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
डिजास्टर मैनेजमेंट और बिजली उत्पादन
ट्रांसमिशन यूनिट और पोस्ट ऑफिस
नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर
पूर्वानुमान की एजेंसियां
अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो