
कोरोना वायरस
नई दिल्ली। चीन में कोरोना वायरस ( Corona virus in china ) कहर बरपा रहा है। देश में कोरोना के संक्रमण का सितम यह है कि वहां अब तक 2000 से ज्यादा लोग काल के गाल में समां चुके हैं।
चीन ( China ) के 30 से ज्यादा प्रांत कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि सबसे अधिक संक्रमित प्रांत में हुबेई का वुहान शहर ( Wuhan city ) है।
वहीं, कोरोना वायरस दुनिया भर के देशों के लिए चिंता की विषय बना हुआ है। हाल यह है कि भारत और अमरीका समेत कई देश चीन में फंसे अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force ) एक बार फिर चीन से अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी कर रही है।
इसके साथ ही वायु सेना का एक एयरक्राफ्ट चीन के कोरोना संक्रमित लोगों के लिए मेडिकल राहत सामग्री भी भेजेगा।
जानकारी के अनुसार चीन में अभी भी कई भारतीय फंसे हुए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत अब अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वायुसेना के एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर का इस्तेमाल करेगा।
यह एयरक्राफ्ट गुरुवार को वुहान जाएगा। चीन में फंसे भारतीयों की संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है।
आपको बता दें कि यह भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा मिलिट्री एयरक्राफ्ट है। इसका इस्तेमाल भारी मात्रा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए किया जाता है।
Updated on:
21 Feb 2020 09:21 am
Published on:
19 Feb 2020 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
