5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: आखिर क्यों लगाई गई पतंजलि की कोरोना दवा पर रोक? सामने आई बड़ी वजह

-कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) की कंपनी पतंजलि ( Patanjali ) ने मंगलवार को कोरोना वायरस की दवा ( Coronavirus Vaccine ) लॉन्च की थी। -पतंजलि ने दावा किया था कि कोरोनिल ( Coronil for Covid-19 Patients ) नाम की आयुर्वेदिक दवा से संक्रमित मरीज ठीक हो सकते हैं। -लेकिन, कुछ घंटों बाद ही केंद्रीय आयुष मंत्रालय ( Ministry of AYUSH ) ने बाबा रामदेव को बड़ा झटका देते हुए इस दवा के विज्ञापन पर रोक लगा दी।

2 min read
Google source verification
coronavirus know why the ayush ministry ban on patanjali covid-19 kit

Coronavirus: आखिर क्यों लगाई गई पतंजलि की कोरोना दवा पर रोक? सामने आई बड़ी वजह

नई दिल्ली।
कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) की कंपनी पतंजलि ( Patanjali ) ने मंगलवार को कोरोना वायरस की दवा ( Coronavirus Vaccine ) लॉन्च की थी। पतंजलि ने दावा किया था कि कोरोनिल ( Coronil for Covid-19 Patients ) नाम की आयुर्वेदिक दवा से संक्रमित मरीज ठीक हो सकते हैं। लेकिन, कुछ घंटों बाद ही केंद्रीय आयुष मंत्रालय ( Ministry of AYUSH ) ने बाबा रामदेव को बड़ा झटका देते हुए इस दवा के विज्ञापन पर रोक लगा दी। मंत्रालय ने पतंजलि संस्थान को इस दवा के बारे में विस्तृत विवरण देने के आदेश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस दवा के संबंध में कोई तथ्य और वैज्ञानिक शोध की जानकारी नहीं है। इस कारण दवा का प्रचार प्रसार नहीं किया जा सकता है।

इस वजह से लगाई गई रोक
बता दें कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय, आयुर्वेंद से जुड़े प्रोडक्‍ट पर रिसर्च करने के बाद उसे अनुमति देता है। कोरोना वायरस एक नई और जानलेवा बीमारी है। दुनिया के तमाम वैज्ञानिक और डॉक्टर्स महामारी की वैक्सीन खोजने में जुटे हुए हैं। इसलिए कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी दवा को लॉन्च करने से पहले मंत्रालय की अनुमति जरूरी है। कंपनी सीधे बाजार में ये दावा नहीं कर सकती कि यह कोरोना की दवा है। इससे पहले दवा के सभी तथ्य, रिसर्च, ट्रायल आदि की जानकारी मंत्रालय को देनी होती है। मंत्रालय के अनुमति के बाद ही इसे मार्केट में उतारा जा सकता है।

साइंटिफिक स्टडी की कोई जानकारी नहीं
आयुष मंत्रालय ने कहा है कि पंतजलि की कोविड-19 दवा से जुड़ी साइंटिफिक स्टडी की कोई जानकारी नहीं है। मंत्रालय ने कहा है कि पहले कम्पोजिशन, रिसर्च स्‍टडी और सैम्पल साइज समेत तमाम जानकारी साझा करनी होगी, तब तक दवा के विज्ञापन और प्रचार बंद करने होंगे।

राज्य सरकार से भी मांगा जवाब
आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड सरकार के सम्बंधित लाइसेंसिंग अथॉरिटी से भी इस प्रोडक्ट की अप्रूवल की कॉपी भी मांगी है। मंत्रालय ने पतंजलि आयुर्वेद से दवा के नाम और लैब और अस्‍पताल के बारे में भी जानकारी देने को कहा है।

100 फीसदी मरीज हुए ठीक
इधर, योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि इस दवा का 100 लोगों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया है। जिनमें 95 लोगों ने हिस्सा लिया। 3 दिन में 69 फीसदी मरीज ठीक हुए है। वहीं 7 दिनों में 100 फीसदी मरीज कोरोना नेगेटिव हो गए। उन्होंने कहा कि पतंजलि रिसर्च सेंटर और NIMS के संयुक्त प्रयास से कोरोना की क्लीनिकली कंट्रोलड पहली आयुर्वेदिक तैयार की गई है।

Coronavirus: अब 14 दिन में ठीक होंगे कोरोना मरीज! Baba Ramdev ने लॉन्च की तीन दवाइयां


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग