
Coronavirus: 6 जुलाई तक हर घर की होगी स्क्रीनिंग, कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का नया प्लान
नई दिल्ली।
coronavirus in Delhi: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस ( Covid-19 Cases in Delhi ) के 3947 नए केस सामने आए। इसी बीच अब लगातार बढ़ते मामलों पर ब्रेक लगाने के लिए केजरीवाल सरकार ( CM Arvind Kejriwal ) ने नया प्लान बनाया है। जिसके तहत अब 6 जुलाई तक दिल्ली के प्रत्येक घर की स्क्रीनिंग की होगी। कोविड-19 की विशेष टीमें दिल्ली में सभी घरों की स्क्रीनिंग करेंगी। बता दें कि दिल्ली देश का दूसरा ऐसा राज्य है, जो कोरोना संक्रमण ( Coronavirus outbreak ) से सबसे ज्यादा प्रभावित है। पिछले 24 घंटों में एक दिन में 3947 सर्वाधिक नए मामले आने के बाद सरकार की चिंता भी बढ़ने लगी है।
प्रभावित इलाकों में सख्त मॉनिटरिंग
दिल्ली सरकार ने कहा कि जिला स्तर पर एक सख्त मॉनिटरिंग प्लान लागू किया जाएगा। इसके लिए कोविड-19 टीमों में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस आयुक्त, नगर निगम अधिकारी, एमसीडी विशेषज्ञ और आरोग्य सेतु ऐप के लिएआईटी विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। टीमें प्रभावित इलाकों में सख्त मॉनिटरिंग करेगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी।
6 जुलाई तक हर घर की स्क्रीनिंग
बता दें कि पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक हुई थी। इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर प्लान बनाने की चर्चा की गई। इसी के तहत सीएम केजरीवाल ने नया प्लान तैयार किया है। जिसके तहत 30 जून तक हर कंटेनमेंट जोन में प्रत्येक घर की स्क्रीनिंग की जाएगी। बता दें कि दिल्ली में लगभग 261 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं, 6 जुलाई तक प्रत्येक घर की स्क्रीनिंग की जाएगी।
Updated on:
24 Jun 2020 03:58 pm
Published on:
24 Jun 2020 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
