
संसद भवन
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मद्देनजर अब संसद भवन में आगंतुकों के प्रवेश और गतिविधियों पर पाबंदी लगने जा रही है। होली के अवकाश के बाद जब 11 मार्च को संसद पुनः चालू होगी, तब बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि विशेष प्रायोजनों वाले आगंतुकों के लिए संसद भवन तीन रंग के पास जारी करेगी, जो विशेष सीमाक्षेत्र के लिए ही होंगे।
ताजा खबर के मुताबिक अगले सप्ताह से संसद के दोनों सदनों यानी राज्यसभा और लोकसभा के सदस्य अपने आगंतुकों से संसद परिसर के अंदर मुलाकात नहीं कर पाएंगे। होली की छुट्टी के बाद जब बुधवार को संसद फिर से शुरू होगी, तब सांसद अपने आगंतुकों को परिसर के भ्रमण पर भी नहीं ले जा सकेंगे।
इस संबंध में दोनों सदनों को निर्देश जारी किए गए हैं कि आगंतुकों के आने-जाने पर सख्त पाबंदी लागू होने जा रही है। संसद द्वारा यह कदम जानलेवा कोरोनावायरस के खिलाफ सांसदों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक रिशेप्सन पर सांसदों से मिलने के लिए आने वालों को एक घंटे तक ही रुकने की अनुमति होगी और प्रतिबंध का सख्ती से पालन किया जाएगा।
दुनिया भर में तेजी से पैर पसारते जानलेवा कोरोनावायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी तमाम एडवायजरी को ध्यान में रखते हुए संसद भवन ने यह कदम सांसदों और जनता के बीच संक्रमण फैलने से बचाने के लिए उठाया है।
संसद भवन के भीतर मौजूद सभी राजनीतिक कार्यालयों को लोकसभा और राज्यसभा कार्यालय द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक, "इन उपायों के अंतर्गत हाथ और श्वसन की स्वच्छता भी अनिवार्य रूप से अपनाई जानी चाहिए। संसद भवन परिसर के भीतर भारी संख्या में एकत्रित होने से भी बचना चाहिए। आधिकारिक और परिचालन कारणों के लिए जरूरी आगंतुकों के अलावा बाकी सभी पर संभवता सख्ती से पाबंदी लागू रहेगी।"
कोरोनावायरस के मद्देनजर सांसदों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए संसद में भीड़भाड़ को कम करने के लिए लोकसभा ने सर्कुलर जारी किया है ताकि आगंतुकों को संसदीय पार्टी कार्यालयों से दूर रखा जा सके। इस विशेष कार्य के लिए जारी किए जाने वाले पास पर कलर कोडिंग की गई है।
सफेद पास
निर्देश के मुताबिक पब्लिक गैलरी पास सफेद रंग का होगा, जिसे आगंतुकों को कार्यवाही देखने के लिए दिया जाएगा और यह आगंतुक संसद के किसी और हिस्से में नहीं जा सकेंगे। सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जैसे ही संसद की कार्यवाही पूरी हो, इन आगंतुकों की भवन से निकासी सुनिश्चित करें।
नीले पास
कैजुअल विजिटर्स के लिए नीला पास जारी किया गया है। यह उन लोगों के लिए जारी किया गया है जो पार्टी कार्यालयों और सांसदों से मिलने आते हैं। इन्हें केवल बाहरी हिस्से के अहाते के लिए पास जारी किया जाएगा जो गैर-प्रतिबंधित क्षेत्रों के लिए होगा। इन आगंतुकों को संसद भवन की इमारत के दरवाजे के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सांसदों से अपील की गई है कि वे इनसे बाहरी अहाते या फिर रिसेप्शन पर मुलाकात करें।
लाल पास
चेयरमैन, राज्यसभा, लोकसभा, महासचिव, स्पीकर, प्रधानमंत्री, उप-सभापति, मंत्री और संसदीय मंत्रालय से मुलाकात करने वाले व्यक्तियों को उनके संबंधित कार्यालयों द्वारा लाल पास दिया जाएगा और इनका प्रवेश आधिकारिक गेट से ही होगा।
Updated on:
06 Mar 2020 05:01 pm
Published on:
06 Mar 2020 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
