
नई दिल्ली।
coronavirus देश में लॉकडाउन ( Lockdown ) के बावजूद कोरोना ( COVID-19 ) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना ( Coronavirus in india ) का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। अब तक कोरोना मामलों की संख्या 67 हजार को पार कर चुकी है। जबकि, 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में रिकॉर्ड 4296 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 103 लोगों की मौत मौत हुई है। लगातार बढ़ रहे आंकड़े अब डराने लगे है। क्योंकि 5 मई को 3900 सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। अब सर्वाधिक मामले पिछले 24 घंटे के दौरान सामने आए।
67 हजार से ज्यादा हुई कोरोना मामलों की संख्या ( Coronavirus outbreak in India )
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कुल मामलों की संख्या 67152 हो चुकी है। जबकि, मृतकों की संख्या 2206 है। इनमें से एक्टिव केस 44029 है। राहत की बात है कि 20916 लोग ठीक भी हुए हैं। लेकिन, सबसे चिंताजनक बात है कि पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 4296 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, 103 लोगों की लोगों की जान जा चुकी है।
महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली हालत बिगड़े
बता दें कि देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, राजस्थान और दिल्ली से सामने आ रहे है। यहां लगातार बढ़ रही कोरोना की संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में अबतक 22171 कोरोना के मामले सामने आए है। वहीं, 832 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी तरह गुजरात में कोरोना मामलों की संख्या 8194 हो गई हैं और 493 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में 6923 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 73 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में 7204 लोगों के संक्रमित हो चुके है। मृतकों की संख्या 42 पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश में 3467 मरीज हैं। राजस्थान में 3814 कोरोना के केस सामने आए हैं। यहां 107 लोगों की मौत हुई है।
इस तरह बढ़ता जा रहा आंकड़ा
देश में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों ने केंद्र सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। 4 मई को 3656 मामले सामने आए थे। इसके बाद 10 मई को 4296 मामले सामने आए है। इससे पहले 8 मई को 3563, 7 मई को 3344 और फिर 6 मई को 3602 मामले मिले थे।
Updated on:
11 May 2020 01:34 pm
Published on:
11 May 2020 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
