19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: फ्लाइट में सफर कर रहा था कोरोना संदिग्ध, विमान की खिड़की से कूदा पायलट

Air Asia Flight में Coronavirus को लेकर हड़कंप कोरोना संदिग्ध की ख़बर लगते ही फ्लाइट से कूदा पायलट कोरोना से पूरी दुनिया प्रभावित, भारत के कई राज्य लॉकडाउन

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली। दुनिया हर जगह कोरोना ( Coronavirus ) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग कोरोना ( Cornavirus in India ) से बचने के लिए कुछ भी करने को आमादा हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया ( Air Asia Flight ) की पुणे-दिल्ली फ्लाइट में सामने आया। यहां जैसे ही पता चला कि फ्लाइट में कोरोना का मरीज सवार है, ये सुनते ही पायलट विमान की खिड़की से कूद गया।

यह भी पढ़ें-Coronavirus: भारत के लिए अहम है मंगलवार, 'कम्युनटी स्प्रेड' को लेकर खुलासा करेगा ICMR

दरअसल, ये मामला है 20 मार्च का। पुणे से दिल्ली आए एयर एशिया इंडिया के प्लेन I5-732 से खबर मिली थी कि यहां कथित रूप से कोरोना ( covid-19) से संक्रमित एक यात्री यात्रा कर रहा है। इसके बाद विमान में हड़कंप मच गया। विमान के दूसरे यात्री और क्रू के सदस्य इस ख़बर से घबरा गए। उनके अंदर कोरोना को लेकर इतनी दहशत थी कि लैंडिंग के बाद पायलट-इन-कमांड ने कॉकपिट के सेकेंडरी एक्जिट से बाहर छलांग लगा दी।

इस ख़बर के फैलते ही तुरंत यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। लेकिन जांच के दौरान सभी के टेस्ट नेगेटिव पाए गए। इस बारे में एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, '20 मार्च 2020 को I5-732 प्लेन में पुणे से नई दिल्ली फ्लाइट में संदिग्ध COVID-19 यात्री के सवार होने का मामला सामने आया था।'

यह भी पढ़ें-Coronavirus: कांग्रेस ने मोदी सरकार के आपदा प्रबंधन को बताया नाकाफी, केंद्र के सामने रखी

प्रवक्ता ने मुताबिक, इसके बाद यात्रियों की जांच की गई और लेकिन सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। जांच के दौरान लैंडिंग के बाद विमान को अलग खड़ा किया गया और यात्रियों को पीछे के रास्ते उताया गया। उन्होंने बताया कि विमान की पूरी तरह से कीटाणु शोधन और गहरी सफाई की गई।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग