
नई दिल्ली। दुनिया हर जगह कोरोना ( Coronavirus ) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोग कोरोना ( Cornavirus in India ) से बचने के लिए कुछ भी करने को आमादा हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले शुक्रवार को एयर एशिया इंडिया ( Air Asia Flight ) की पुणे-दिल्ली फ्लाइट में सामने आया। यहां जैसे ही पता चला कि फ्लाइट में कोरोना का मरीज सवार है, ये सुनते ही पायलट विमान की खिड़की से कूद गया।
दरअसल, ये मामला है 20 मार्च का। पुणे से दिल्ली आए एयर एशिया इंडिया के प्लेन I5-732 से खबर मिली थी कि यहां कथित रूप से कोरोना ( covid-19) से संक्रमित एक यात्री यात्रा कर रहा है। इसके बाद विमान में हड़कंप मच गया। विमान के दूसरे यात्री और क्रू के सदस्य इस ख़बर से घबरा गए। उनके अंदर कोरोना को लेकर इतनी दहशत थी कि लैंडिंग के बाद पायलट-इन-कमांड ने कॉकपिट के सेकेंडरी एक्जिट से बाहर छलांग लगा दी।
इस ख़बर के फैलते ही तुरंत यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। लेकिन जांच के दौरान सभी के टेस्ट नेगेटिव पाए गए। इस बारे में एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, '20 मार्च 2020 को I5-732 प्लेन में पुणे से नई दिल्ली फ्लाइट में संदिग्ध COVID-19 यात्री के सवार होने का मामला सामने आया था।'
प्रवक्ता ने मुताबिक, इसके बाद यात्रियों की जांच की गई और लेकिन सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। जांच के दौरान लैंडिंग के बाद विमान को अलग खड़ा किया गया और यात्रियों को पीछे के रास्ते उताया गया। उन्होंने बताया कि विमान की पूरी तरह से कीटाणु शोधन और गहरी सफाई की गई।
Updated on:
23 Mar 2020 01:15 pm
Published on:
23 Mar 2020 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
