17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात में सड़क पर यह कपल करता रहा ‘बाइक रोमांस’

फोटो के आधार गाड़ी का नंबर पता कर गाड़ी मालिक के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने, बिना हेल्मेट लगाए गाड़ी चलाने के लिए कार्रवाई की जाएगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Mar 20, 2016

Indore Couple Romancing On Bike

Indore Couple Romancing On Bike

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आधी रात को बाइक पर सवार कपल को सड़क पर रोमांस करते देखा गया। यह घटना बुधवार रात की है। लड़की बाइक के पेट्रोल टैंक पर लड़के के तरफ मुंह कर के बैठी थी। इसी हालत में दोनो अश्लील हरकते कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक यह कपल पब से नशे के हालत में निकला था और ऐसी अश्लील हरकते कर रहा था।

लड़की लोगों के तरफ कर रही थी फ्लाइंग किस
घटना शहर के एबी रोड की है जिसमें कपल सड़क पर मस्ती करते हुए गुजरा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लड़के ने एलआईजी के पास अचानक बाइक रोकी और लड़की को आगे बैठने को कहा। आगे बैठकर लड़की ने अपना मुंह लड़के की तरफ कर, गले लगाते हुए उसे अपने पैरों से जकड़ लिया। इसके बाद लड़के ने बाइक दौड़ा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की स्पीड़ 100 से भी ज्यादा थी। जान की परवाह किए बगैर दोनों चलती बाइक पर ही अश्लील हरकतें करते रहे। इस दौरान लड़की लोगों की तरफ देखते हुए फ़्लाइंग किस उछालती रही।

पुलिस करेगी कार्रवाई
यह करतूत कपल के लिए भारी पड़ सकता है। पुलिस इनका डिटेल निकलवा रही है। डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फोटो के आधार गाड़ी का नंबर पता कर गाड़ी मालिक के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने, बिना हेल्मेट लगाए गाड़ी चलाने और निर्धारित सीमा से तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि इसी तरह की अश्लील हरकतें पिछले साल गोवा के मंडोवी ब्रिज पर एमपी के एक कपल ने की थी। सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल होने पर गोवा ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें खोजकर उन पर जुर्माना लगाया था।

ये भी पढ़ें

image