
कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी का सिलसिला जारी।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,039 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोविड-19 संक्रमित 110 लोगों ने दम तोड़ दिया। वर्तमान में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या देशभर में 1,07,77,284 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,77,284 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,039 नए मामले सामने आए हैं। 14, 225 मरीज ठीक हुए हैंण् इस दौरान 110 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 1,04,62,631 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,54,596 लोगों की जान गई है। राहत की बात ये है कि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 1,60,057 हो गई है।
देशभर में कोरोना रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.08 प्रतिशत हो गया है। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 1.49 फीसदी डेथ रेट 1.43 प्रतिशत हैं । बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने आगामी वर्ष के लिए कोरोना वैक्सीन के विकास और विनिर्माण के लिए 35ए000 करोड़ रुपए की घोषणा की है।
Updated on:
03 Feb 2021 10:37 am
Published on:
03 Feb 2021 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
