scriptCovid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 11,610 नए मामले सामने आए, 100 की मौत | Covid-19: 11,610 new cases of corona reported in 24 hours, 100 deaths | Patrika News

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 11,610 नए मामले सामने आए, 100 की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Feb 17, 2021 10:42:05 am

Submitted by:

Dhirendra

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,09,37,320।
कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,55,913।

coronavirus

कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 97.33 फीसद हुई।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,610 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,09,37,320 हो गई है। जबकि कोविड-19 संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 100 लोगों की मौत हुई है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में वायरस से 100 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,913 हो गई है। कोरोना इलाज के बाद अभी तक 1,06,44,858 लोगों के घर लौट चुके हैं। यानि देश में कोरोना संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की औसत दर बढ़कर 97.33 फीसदी हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।
सक्रिय मामले 1,36,549

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित 1,36,549 लोग अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। यह आंकड़ा कुल संख्या का 1.25 प्रतिशत है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच देशभर में कोरोना टीकाकरण का अभियान भी जारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो