Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 16,488 नए मामले आए सामने, 113 की मौत
- अभी तक 1,42,42,547 लोगों को टीके लगे।
- सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,59,590।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर पहले की तरह जारी है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 16,488 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इलाज के बाद 12,771 लोग घर और और कोरोना संक्रमण की वजह से 113 लोगों की मौतें हुई हैं।
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 16,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,79,979 हुई। 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,938 हो गई है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2021
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,59,590 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,63,451 है। pic.twitter.com/Okow75M8bM
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,10,79,979 हो गई है। 113 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,938 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,59,590 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,63,451 है। वहीं टीकाकरण के तहत अभी तक 1,42,42,547 लोगों को वैक्सीन लगी है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। नए सिरे से कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से लोगों में एक बार फिर डर का माहौल है। इसी बीच लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं लॉकडाउन तो नहीं लगा दिया जाएगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi