scriptCovid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 16,504 नए मामले आए सामने, 214 ने तोड़ा दम | Covid-19: 16,504 new cases of corona revealed in 24 hours, 214 broken | Patrika News

Covid-19 : 24 घंटे में कोरोना के 16,504 नए मामले आए सामने, 214 ने तोड़ा दम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 04, 2021 10:33:06 am

Submitted by:

Dhirendra

19,557 मरीज रविवार को इलाज से ठीक होकर घर लौटे।
सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,43,953 हो गई है।

coronavirus

214 कोरोना मरीजों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus pandemic ) का संक्रमण जारी है। राहत की बात ये है कि सितंबर के बाद से नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इस बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,504 नए मामले सामने आए। जबकि 214 कोरोना मरीजों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,03,40,469 हो गई है। इनमें से 1,49,649 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामलों ( COVID-19 active case ) की संख्या घटकर 2,43,953 हो गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1345945004863176705?ref_src=twsrc%5Etfw
7.36 लाख सैंपल टेस्ट

आईसीएमआर ( ICMR ) के मुताबिक बीते दिन हुए लगभग 7.36 लाख टेस्ट हुए। ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 19,557 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 99,46,867 हो गई है। देश की रिकवरी 96.19 प्रतिशत हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो